पाखी हेगड़े की मल्टी पर्पज कंपनी ’पी.आर.के. इन्वेस्टमेंट’ की नूतन वर्ष में नई पहल

सभी देश वासियों, फिल्म जगत और अपने प्रशंसकों के लिए भोजपुरी सिनेमा की लकी चार्म सिनेतारिका पाखी हेगड़े नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की हैं। उनकी कामना है कि ’सभी के जीवन में खुशहाली हो और कामयाबी मिलती रहे। नव वर्ष सभी के लिए मंगलमय हो’। गौरतलब है कि पाखी हेगड़े ने मल्टी पर्पज कंपनी ’पी.आर.के. इन्वेस्टमेंट’ के जरिये नये साल में नई पहल की हैं। इनकी कंपनी के अंतर्गत टूर्स एण्ड ट्रैवेल्स की नई पहल की गई है। रोजमर्रा की अति व्यस्त दिनचर्या को सुगम बनाने के लिए उचित दर पर फ्लाइट्स और होटल बुकिंग पैकेज की शुरुआत की गई  है, जिससे मुंबई सहित देश-विदेश में फ्लाइट से जाने – आने के लिए टिकिट बुकिंग और रहने व आराम करने के लिए हर कैटेगरी के होटल की बुकिंग की जा रही है। इस नई पहल से ’पी.आर.के. इन्वेस्टमेंट’ टूर्स एण्ड ट्रैवेल्स से जुड़ने वालों के समय की बचत तो  होगी ही साथ ही आराम पूर्वक उनका हर कार्य भी पूर्ण होगा। इस कपनी से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को भी बहुत सहूलियत दी जायेगी। उन्हें मुंबई से बाहर शूटिंग या व्यक्तिगत कार्यों से जाने – आने एवं उनके ठहरने का विशेष ध्यान दिया जायेगा तथा फिल्म प्रमोशन के लिए फ्लाइट्स से जाने वाली पूरी टीम के लिए उनके सुविधानुसार लोकेशन को ध्यान में रखते हुए होटल बुकिंग की जाएगी।

pakkhi-hegde
उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेजगत की लकी चार्म कही जाने वाली पॉपुलर अदाकारा पाखी हेगड़े कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय के जरिये दर्शकों का दिलों में राज करने के साथ-साथ एक नयी पारी की शुरुआत की हैं। उन्होंने मल्टी पर्पज कंपनी ’पी.आर.के. इन्वेस्टमेंट’ की शुरुआत की हैं। इस कपनी की चेअरमैन व एमडी वे खुद हैं। उनके मैनेजर रवि प्रभाकर ’कन्हैया’ हैं। इस कंपनी  के अंतर्गत सुर संगम रिकॉर्डिंग स्टूडियो से सांग रिकॉर्डिंग एवं डबिंग, फिल्म एडिटिंग सहित कम्पलीट पोस्ट प्रोडक्शन कार्य किया जायेगा। कंपनी द्वारा फिल्म का निर्माण तथा फायनेंस भी किया जायेगा।  इस कंपनी द्वारा ’लैण्ड डेवेल्पर्स’ की भी शुरुआत की गई है।
अधिक जानकारी के लिए पाखी हेगड़े के मैनेजर रवि प्रभाकर ’कन्हैया’ के सम्पर्क कर सकते हैं।
संपर्क नम्बर है –
फोन नं – 022 62362281 – 82 – 83
मोबाइल नं – 9702774328

Print Friendly, PDF & Email

By admin