प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म ”जिला चंपारण” की शूटिंग 16 जनवरी सेकोलकाता में शुरू की जाएगी ! सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आगे .इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग और काफी आकर्षित करने वाली है जिसमे देश के आज़ाद होने के बाद की कहानी या फ़िल्म के माध्यम से खेसारी लाल अपने दर्शको के बिच आ रहे है.इस फ़िल्म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद है जो इस फ़िल्म के माध्यम से भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहे है.इस फ़िल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित है जो खेसारी के साथ कई सालो से फ़िल्म बनाना चाहते थे और अब उन्हें खेसारी के साथ काम करने का मौका मिला है !

इस फ़िल्म का संगीत काफी मधुर और आकर्षित करनेवाला होगा जिसे संगीत मधुकर आनंद और गीत प्यारेलाल यादव और आज़ाद सिंह ने तैयार किया है ! इस फ़िल्म के लेखक मनोज कुशवाहा है ! फ़िल्म में धमाकेदार एक्शन सीन दर्शकी को देखने मिलेंगे ! इस फिल्म का मुहूर्त मुम्बई में कंट्री क्लब में बहुत ही धूम धाम से किया गया था !फिल्म के मुख कलाकार है खेसारी लाल यादव ,अवधेश मिश्र ,संजय पांडेय ,मनोज टाइगर ,आनंद मोहन ,संजय महानंद ,आदि है ! फ़िल्म का प्रचार प्रसार संजय भूषण पटियाला !————SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Print Friendly, PDF & Email

By admin