सपनो के खातिर सिमेल बने युवक की दास्तान है जिंदगी मुम्बई

पहली बार कई किन्नरों ने किया है अभिनय

मायनगरी मुम्बई में लाखों लोग सपनो को साकार करने आते हैं और अपने सपनो को पूरा करने के लिये हर तरह के कदम उठा लेते हैं । एक ऐसा ही युवक जो अपने सपनो को पूरा करने के लिए मेल से सीमेल बन जाता है उसी की कहानी को दर्शाती है लेखक  निर्माता अनीस शेरोन खान की फ़िल्म ज़िंदगी मुम्बई जिसका ट्रैलर हाल ही में लांच किया गया ।

एपीलव बर्ड्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के ट्रेलर को देख आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक आम युवक किस  मुश्किल में अपनी मंजिल पाने की कोशिश करता है । निर्देशक नितिन कुमार गिरी की इस फ़िल्म में फ़िल्म की निर्मात्री प्रियंका कपिला एंथोनी की आवाज में गाया गया एक प्रोमोशनल सांग भी है जो मुम्बई की जिंदगी को बयां करती है । निर्माता अनीश शेरोन खान ने बताया कि फ़िल्म को रियलिस्टिक बनाने के लिए कई असली सीमेल को अभिनय की ट्रेनिंग देकर अभिनय कराया गया और उन्होंने काफी अच्छा अभिनय भी किया है ।

ज़िंदगी मुम्बई में सोनिया शर्मा , वनराज सिंह ,अरहम अब्बासी , उर्मिला शर्मा , अरुण वर्मा , राहुल शर्मा आदि मुख्य भूमिका में हैं ।

———–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email

By admin