बरेली यूपी के पीवीआर में विनोद यादव की फिल्म ‘गुंडा’ के सभी शो हाउसफुल

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ,पवन सिंह ,दिनेश लाल यादव , रानी चटर्जी ,आम्रपाली ,अक्षरा सिंह ,काजल राघवानी की जहा भोजपुरी फिल्मे प्रदर्शित नही होती वही एक नई भोजपुरी फिल्म ”गुंडा” के हीरो वनोद यादव की फिल्म प्रदर्शित हुई पीवीआर में जिस के सभी शो हाउस फुल चल रहे है ! विनोद यादव के चाहने वाले इतने है बरेली में खुद विनोद यादव को भी पता नही था ! इस फिल्म के प्रदर्शित होने से पहले विनोद बहुत नर्वस थे की फिल्म फिल्म का अगर ओपनिंग नही लगी तो मेरा फ़िल्मी कैरियर बहुत खरब हो जायेगा मगर यूपी के सभी सहर गोरखपुर ,वनारस ,मिर्जापुर ,प्रागराज ,जौनपुर और बरेली के पीवीआर में अच्छी ओपनिंग से विनोद बहुत खुस हु !

   

वो सभी दर्शकों का धन्यवाद करना चाहते है जिन लोगो ने फिल्मो को देखा और फिल्म की सराहना की है ! फिल्म विनोद यादव और अंजना सिंह की जोड़ी दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है ! फिल्म के गाने एक से बढ़ कर एक है जिस का संगीत धनञ्जय मिश्रा ने तैयार किया है !

Print Friendly, PDF & Email

By admin