हमेशा अपनी फिल्मो के शूटिंग में व्यस्त रहनेवाले भोजपुरी फिल्मो के एक्शन स्टार यश कुमार ने अपना नया साल अपनी प्यारी सी बेटी अदिति के साथ मनाया.यश ने अपनी बेटी अदिति के साथ ली हुई कुछ तस्वीरे फेसबुक पर शेयर किये है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है .यश की फिल्म ‘इंडिया वर्सेस पकिस्तान’ की शूटिंग हाल ही में गुजरात में पूरी की गयी है और फिल्म के शूटिंग के दौरान कुछ दिन  अदिति अपने पापा यश के साथ ही थी .

yash-kumar-1 yash-kumar-2

यश कुमार अपनी फिल्म ‘इंडिया वर्सेस पाकिस्तान ‘ में एक फौजी का किरदार निभा रहे है .यश को उनके दर्शक उनकी हर फिल्म में हमेशा ही कई नए लुक में देखते आये है और इस फिल्म में पहली बार एक फौजी की भूमिका में दर्शको सी रूबरू होंगे यश .यश की फिल्म ‘एक रजाई तीन लुगाई ‘ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है ,इस फिल्म में यश पहली बार एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन हीरोइनों के साथ रोमैंस करते नजर आएँगे . यश की फिल्म ‘रुद्रा’ की शूटिंग 16  जनवरी सी गुजरात में शुरू की जाएगी .इस फिल्म में यश के अपोजिट निशा दुबे नजर आएंगी .

Print Friendly, PDF & Email

By admin