भोजपुरी फिल्मो के गायक और सुपरस्टार एक्टर पवन सिंह का बर्थडे मुम्बई में काफी धूम-धाम से मनाया गया .इस मौके पर भोजपुरी फिल्म जगत की कई जानी मनाई हस्तियों से शिरकत की और पवन सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर ढेर सारी शुभकानाए दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.अपने बर्थडे का केक कटिंग करने के बाद पवन सिंह अपने सभी चाहनेवाले और दोस्तों के साथ जमकर नाचते हुए भी नजर आये.इस मौके पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ,आम्रपाली दुबे,राकेश मिश्रा,अरविन्द अकेला कल्लू,शुभी शर्मा,स्वीटी छाबरा ,ईनुश्री ,प्रदीप सिंह,प्रेम राय,धीरेन्द्र चौबे,प्रवेश लाल यादव,जगदीश शर्मा,घुंगूरू,अमरीश सिंह,बृजेश त्रिपाठी,अरविन्द चौबे ,निशांत सिंह,दुर्गाप्रसाद ,स्वीटी सिंह सहित अन्य कई फ़िल्मी हस्तियों शामिल हुई.

पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर पवन सिंह,अक्षरा सिंह,निरहुआ और आम्रपाली ने एक साथ मिलकर पवन सिंह के सबहि हिट गानो पर जमकर ठुमके लगाए .हाल ही में पवन सिंह का गाना ‘छलकत हमरो जवनिया ऐ राजा ‘ को यूट्यूब पर 2  करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है जिसके लिए पवन सिंह को काफी तारीफे मिल रही है और उनके जन्मदिन पर इस गाने पर सभी ने जमकर डांस किया.भोजपुरी फिल्म की पहचान बन चुकी ‘लॉलीपोप लागेलु ‘ इस गाने पर भी सभी ने जमकर डांस किया.————–SANJAY BHUSHAN PATIYALA

Print Friendly, PDF & Email

By admin