भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म शहंशाह का म्यूजिक एक भव्य कार्यक्रम में रिलीज़ किया गया । मेगा स्टार रवि किशन और हॉट केक अंजना सिंह अभिनीत इस फिल्म के म्यूजिक लांच पर जुबली स्टार निरहुआ , सुपर स्टार खेसारी लाल यादव , सुपर स्टार राकेश मिश्रा की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगा दिया । सबने शहंशाह के गानों और संगीतकार एस कुमार की तारीफ़ की और शहंशाह के हिट होने की कामना की । इस मौके पर इन दिग्गजो का साथ दिया आम्रपाली दुबे, शुभी शर्मा, काजल राघवानी, निशा दुबे जैसी भोजपुरी की सुपरस्टार अदाकाराओं ने । शहंशाह का म्यूजिक वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स द्वारा रिलीज़ किया गया है । शहंशाह के म्यूजिक लांच के गवाह बने अन्य बड़े नामो में विमल कुमार, महानायक कुणाल सिंह, बीते जमाने के प्रसिद्द खलनायक रंजीत, आलोक कुमार,  प्रवेश लाल, के के गोस्वामी, राहुल खान, मधुवेंद्र राय, वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स के रत्नाकर कुमार,  अनंजय रघुराज, धीरज सिंह, संजय जायसवाल, रजनीश मिश्रा , बबलू सिंह , राजन मोदी,  विजय यादव , निशांत उज्जवल, मनोज द्विवेदी, अयाज खान आदि प्रमुख रहे ।कार्यक्रम का संचालन किया अवधेश मिश्रा ने ।

इस मौके पर निर्माता विवेक रस्तोगी ने अपनी दो फिल्मो के लॉन्चिंग की घोषणा की जिनमे एक फिल्म हिंदी और एक भोजपुरी की शामिल है। निर्माता रोहित के सिंह की अगली फिल्म आन बान शान की भी घोषणा इस मौके पर की गई । उल्लेखनीय है की निर्देशक आनंद गहतराज व निर्माता रोहित के सिंह – विवेक रस्तोगी की फ़िल्म शहंशाह का निर्माण प्रेजेंट मेकर कॉर्पोरेशन व डिवाइन मूवीज के द्वारा किया गया है ।  फ़िल्म में मेगा स्टार रवि किशन , भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक कही जाने वाली  अंजना सिंह , रवि शेखर सिन्हा , प्रियंका पंडित , ब्रजेश त्रिपाठी,  अवधेश मिश्रा , राजन मोदी , आनंद मोहन , नीरज यादव , राहुल श्रीवास्तव ,  साहिल शेख, राम मिश्रा , डॉ अर्चना सिंह , डॉ यादवेन्द्र यादव , सीमा सिंह और कुणाल सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फिल्म के प्रचारक हैं उदय भगत जबकि फिल्म के संगीतकार और गीतकार हैं एस  कुमार ।

Print Friendly, PDF & Email

By admin