सलमान की ट्यूबलाइट नहीं रवि किशन की वाराणसी 2006 होगी ओम पुरी की आखिरी फिल्म

प्रख्यात अभिनेता ओम पुरी के निधन के बाद से ही मीडिया में लगातार खबर आ रही है कि सलमान खान की ट्यूबलाइट उनकी आखिरी फिल्म है लेकिन हकीकत यह है कि ओम पुरी की आखिरी फिल्म सलमान खान के साथ नहीं बल्कि भोजपुरी के मेगा स्टार रवि किशन के साथ होगी । वाराणसी 2006 नाम की यह फिल्म बनारस में हुए सिरियल ब्लास्ट पर आधारित है जिसमे ओम पुरी रवि किशन, रायमा सेन, राहुल देव , मुकुल देव , कमलेश सावंत आदि के साथ स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे । मनीष पॉल के साथ रणबंका का निर्देशन कर चुके अभिनेता से निर्देशक बने आर्यमान रामसे इस फिल्म के निर्देशक हैं । फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों बनारस में हुई थी और संभवतः यह फिल्म जून या जुलाई में प्रदर्शित होगी ।—-Uday Bhagat PRO

Print Friendly, PDF & Email

By admin