ख़ुशी ठक्कर, गुरुभाई ठक्कर और ब्राईट आऊटडोर के योगेश लखानी ने ब्राईट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ के विजेते अर्चना चंदेल, एकता सचगोत्रा और कृष्णा पटेल का फोटो शूट गोरेगांव स्थित निलोय डे के फोटोग्राफी स्टूडियो आयोजित किया था। नागपुर की अर्चना चंदेल ने मुकुट जीता, जम्मू की एकता सचगोत्रा प्रथम रनरअप और कृष्णा पटेल द्वितिय रनरअप रही। अर्चना कोचर ने विजेताओं के लिए विशेष रूप से गाउन डिजाइन किया था। प्रसिद्ध फोटोग्राफर निलोय डे ने मॉडेल के लिए फोटो शूट किया। योगेश लखानी ने इनके साथ अपने नए साल के कैलेंडर का शुभारंभ किया।

  

Print Friendly, PDF & Email

By admin