दीवाली पर अजय देवगन और आमिर खान से टकराएगी प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म

लांच हुआ ट्रेलर , रवि किशन और निरहुआ में जबरदस्त भिड़ंत

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने देसी (रिजनल) फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया तो ऐसे में वे भोजपुरी फिल्मों से कैसे दूर रह सकती थीं. बेशक उनका अधिकतर समय हॉलीवुड और विदेश में गुजरता है लेकिन वह देश को भी नहीं भूली हैं. इसीलिए वे रिजनल सिनेमा के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हुई हैं. उनकी अगली फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ दीवाली पर रिलीज होगी. इसलिए इस मौके पर एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. दिलचस्प यह है कि दीवाली पर अजय देवगन की गोलमाल अगेन,  और आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार भी रिलीज हो रही हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने प्रोडक्शन हाउस पर्पल पेबल पिक्चर्स के बैनर तले ‘बम बम बोल रहा है काशी’ की घोषणा की थी. फिल्म बनी और बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी रही. उनकी दूसरी फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ भी बनकर तैयार है। फ़िल्म का ट्रेलर भी एक भव्य समारोह में प्रियंका चोपड़ा की मां डॉ मधु चोपड़ा की मौजूदगी में लांच कर दिया गया है ।

साढ़े 3 मिनट के इस ट्रेलर में मेगा स्टार रवि किशन व जुबली स्टार निरहुआ की जबरदस्त टक्कर तो दिखाई ही गई है , साथ ही कर्णप्रिय गानो की झलक और काफी अच्छे एक्शन शॉट की झलक भी देखने को मिली है । उल्लेखनीय है कि पर्पल पेबल पिक्चर्स और रोज क्वार्ट्ज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘काशी अमरनाथ’ के निर्माता है प्रियंका चोपड़ा , सिद्धार्थ चोपड़ा व डॉ नेहा शांडिल्य जबकि लेखक निर्देशक हैं संतोष मिश्रा ।  ‘काशी अमरनाथ’ में मेगा स्टार रवि किशन, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ,  आम्रपाली दुबे,  सुशील सिंह,  अनूप अरोरा , गौरी शंकर , सोनिया मिश्रा , हीरा यादव और नवोदित सपना गिल व तुषार  मुख्य भूमिका में हैं । काशी अमरनाथ के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं रवि शंकर जायसवाल , को प्रोड्यूसर हैं डॉ नीला अखौरी , संगीतकार हैं मधुकर आनंद , गीतकार हैं प्यारेलाल कवि , आजाद सिंह , श्याम देहाती जबकि प्रचारक है उदय भगत – रंजन सिन्हा । काशी अमरनाथ के सिनेमेटोग्राफर हैं राकेश रोशन सिंह । डायरेक्टर संतोष मिश्रा ने बताया कि 18 अक्टूबर को दीवाली के मौक पर रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टर से इशारा मिल जाता है कि फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा, और भोजपुरी के सुपरस्टार इसमें अपने जौहर दिखाएंगे.  ——Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email

By admin