मदर्स डे पर माँ से मिलने गांव पहुचे निरहुआ , शेयर की सेल्फी

भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ मदर्स डे के मौके पर अपने गांव पहुचे और अपनी माँ चंद्रा ज्योति देवी का आशीर्वाद लिया   । निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ ली हुई एक सेल्फी पोस्ट की है जिसमे उन दोनो के अलावा सपा नेता सुभाष पासी और उनकी धर्मपत्नी रीना पासी भी दिखाई दे रही हैं । आपको बता दें कि निरहुआ मूल रूप से गाजीपुर जिले के टंडवा गांव के निवासी है । वही की मिट्टी में पले बढ़े निरहुआ को अपने गांव से खास लगाव है । जब भी शूटिंग से वक्त मिलता है वे अपने बचपन की याद ताजा करने अपने गांव चले जाता है ।

वे इन दिनों बालाजी और महेश पांडे प्रोडक्शन की बहुचर्चित वेब सीरीज हीरो वर्दीवाला की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन मातृ दिवस पर वे निर्देशक महेश पांडे से आग्रह कर अपने गांव पहुचे । निरहुआ ने बताया कि माँ के कदमो में ही जन्नत है और वे हर कदम पर अपनी माँ के आशीर्वाद से ही आगे बढ़े हैं । उन्होंने आगे बताया कि आगामी 3 महीनों में उनके होम प्रोडक्शन की तीन फिल्मे बॉर्डर , घूंघट में घोटाला और निरहुआ हिंदुस्तानी 3 रिलीज हो रही है । माँ से उन्हें तीनो फिल्मो की सफलता का आशीर्वाद मिला ।

———–Uday Bhagat (PRO)

Print Friendly, PDF & Email

By admin