रित्स बदियानी मदर्स डे पर दिखीं अपनी माँ के साथ

जैसा कि हम सब जानते हैं कि मदर्स डे हर वर्ष सिर्फ साधारण लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी इस दिन को क्रेज़ के साथ मनाते हैं!

हर वर्ष की तरह इस वर्ष पर भी मदर्स डे पर तमाम बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें अपनी माँ के साथ सोशल मीडिया पर देखने को मिली! रित्स बदियानी भी को हाल ही में अपनी माँ के साथ इस दिन को मनाते हुए देखा गया! उनकी माँ बेशक कैमरा की चकाचौंध से दूरी बनाकर रखती हों लेकिन इस बार रित्स ने अपनी माँ को कैमरा के सामने लाकर कमाल कर दिया! दोनों की तस्वीरें भी देखने को मिली! रित्स कहती हैं कि उनकी माँ ही हैं जो उन्हें लाइफ में आगे बढने की शक्ति देती हैं!

Print Friendly, PDF & Email

By admin