एकता कपूर – महेश पांडे लेकर आ रहे हैं भोजपुरी की पहली वेबसिरिज

डिजिटल प्लेटफार्म पर नित नई क्रांति आ रही है और इसी के तहत छोटे पर्दे के सबसे बड़ी निर्मात्री एकता कपूर ने जाने माने लेखक निर्देशक महेश पांडे के सहयोग से भोजपुरी की पहली वेबसिरिज का निर्माण शुरू कर दिया है । चुकी वेब सीरीज भोजपुरी की है इसिलिये हीरो वर्दी वाला नामक इस वेब सीरीज में भोजपुरी की सबसे बड़े सितारे जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे  की जोड़ी है । इसके अलावा भोजपुरी फ़िल्म जगत के दर्जनों सितारे इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

निर्देशक महेश पांडे ने बताया कि 15 एपिसोड की इस वेबसिरिज की शूटिंग इन दिनों तेजी से चल रही है और दर्शक अल्ट बालाजी नाम के एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर हीरो वर्दी वाला सहित कई वेबसिरिज देख सकते हैं । जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि भव्यता के दृष्टिकोण से हीरो वर्दीवाला किसी फीचर फिल्म से कम नही है । आपको बता दें कि एकता कपूर ने महेश पांडे के साथ मिलकर ही भोजपुरी फ़िल्म गब्बर सिंह का निर्माण किया था । भव्यता के लिहाज से गब्बर सिंह की चर्चा आज भी की जाती है । हीरो वर्दीवाला से अब उन्होंने भोजपुरी डिजिटल वर्ल्ड में कदम रख दिया है ।

—-Uday Bhagat(PRO)

Print Friendly, PDF & Email

By admin