Exclusive News by Fame Media

First look of film “PAGAL KAR DIYA TOONE” was released recently at ‘The Raheja Classic Club, where beside star cast Mugdha Godse, Zubair Khan, Kabbir Khan, Disha, Hansikha, Ramesh Goel, Dhruv and Johny Nirmal many other Bollywood personalities like Sunil Pal, Elnaaz Nououzi, Maryyam Zakaria, Neha Khan, and media were present.

Film is made under the banner of ADM Art Production, and is being released worldwide by Mehmood Ali of Pen N Camera International, along with first look, world Famous International Iranian LIAN BAND by MOHSEN SHARIFIAN also gave live performance. The troupe created an impressive layered wall of sound in between audience.

Film is Produced by Girish N Solanki and Directed by Sandeep Kumar. First look of the film and live performance was appreciated by everyone present at occasion.

  

फ़िल्म “पागल कर दिया तूने” का फर्स्ट लुक रहेजा क्लासिक में सम्पन्न हुआ।

फ़िल्म “पागल कर दिया तूने” का फर्स्ट लुक हाल ही में ‘दी रहेजा क्लासिक’, में सम्पन्न हुआ, जहाँ फ़िल्म के सितारे मुग्धा गोडसे, ज़ुबैर खान, कबीर खान, दिशा, हँसिखा, रमेश गोयल, ध्रुव एवं जॉनी निर्मल के अलावा कई बॉलीवुड सितारे जैसे सुनील पाल, एलनाज़ नॉयज़ी, मरियम ज़कारिया, नेहा खान व कई मीडिया कर्मी मौजूद थे।

फ़िल्म का निर्माण ‘ऐ डी एम आर्ट प्रोडक्शन’ के बैनर तले हुआ है, और इसका वर्ल्डवाइड रिलीज़ महमूद अली, ‘पेन एन कैमरा इंटरनेशनल’ द्वारा हो रहा है। इस अवसर पर विश्वप्रसिद्ध ईरानियन ‘लियॉन बैंड’ के मोहसिन शरीफियां द्वारा लाइव प्रदर्शन उनके बैंड का हुआ, जो वहां उपस्थित हर व्यक्ति को सम्मोहित कर गया।

फ़िल्म के निर्माता गिरीश एन सोलंकी हैं, व निर्देशन संदीप कुमार का है। फ़िल्म के फर्स्ट लुक और लियॉन बैंड को सबने भरपुर सराहा, और उनकी सफलता की कामना की।

—-Wasim Siddique (Fame Media)

Print Friendly, PDF & Email

By admin