परयागराज उत्तर प्रदेश मे चल रहे कुंभ मेले की ख्याति जग जाहिर है ।इस साल 1फरवरी से 12 फरवरी इन 12 दिनो मे महायोगी महामंडलेश्वर पायलट बाबाजी कुंभ के सेक्टर 14के अपने अखाडे मे बहु उद्देशीय विश्व शांती की प्रेरणा के लिए  कार्यक्रम का आयोजन किया  गया है। इन कार्यक्रमो द्वारा पायलट बाबा देश और विश्व के प्रती अपनी भावना प्रकट करेगे।

  

इन दस दिनो के कार्यक्रम  मे मुम्बई से कई फिल्मी हासतीया शिरकत  कर रहे है।राखी  सावंत,सुदेश बेरी,जाकिर खान,बाबा के लिखे नदी, नारी और न्याय इस उपन्यास पर अपने अभिनय से रोशनी दालेगे ।भहाभारत के कलाकार आदरणीय  गजेन्द्र चव्हाण  जी अपनी टीम अर्जुन फिरोज खान,पंकज धीर, गूफी पेन्टल, अरून खन्ना , ज्योति खन्ना के शाथ  महाभारत का  प्रयोग सादर करेगे।अनुप जलोटा जी भजन का कार्यक्रम पेश करेगे तथा कवी समेलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम सादर किये जायेगे ।इस कूभ मे देश विदेश से हजारो की तादाद मे बाबा के भक्तगन आये हूए है ।

Print Friendly, PDF & Email

By admin